बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. आसमान में काले बादल छाए दिख रहे हैं. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने किसानों के लिए अलर्ट जारी किया है.
बिहार में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखे जा रहे हैं. बादलों ने मौसम का मिजाज खुशनुमा कर दिया है. धूप की तपिश को काले बादलों ने बेअसर कर दिया है. बुधवार को आसमान में छाये काले बादलों ने गर्मी से राहत दिलायी. तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं देर शाम कई जिलों में बूंदाबांदी भी देखने को मिली. मौसम विभाग ने किसानों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम व दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिलों में कहीं-कहीं अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विभाग ने किसानों को सलाह दिया कि गेहूं की कटाई एवं कृषि कार्यों में मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतें.
मुजफ्फरपुर में भी हुई बूंदा बांदी
मुजफ्फरपुर में भी कुछ इसी तरह का मौसम देखने को मिला. जिले में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम 14.5 डिग्री रहा. यह सामान्य से 4.8 डिग्री कम रहा. साथ ही 6.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. आसमान में काले बादल छाए रहे. शाम तक जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा बांदी भी हुई.
हीट वेव की आशंका
आइएमडी की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अप्रैल महीने में प्रदेश के पश्चिमी भाग में दो से तीन दिन, जबकि अन्य भाग में एक से दो दिन सामान्य से अधिक हीटवेव की आशंका जताई जा रही है. अप्रैल के दौरान उत्तर बिहार में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक यानी 39-40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. इस महीने न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक करीब 23 से 25 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.