Thursday, April 3, 2025

शक्ति मंदिर में गूंजे माता रानी के जैकारे

Share

मां को लाल वस्त्र चुनरी एवं लाल फूलों से शृंगार किया गया. बड़ी संख्या में दूर दराज से भक्त माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचे.

चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन शक्ति मंदिर प्रांगण में काफी संख्या में भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. आज देवी के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की गयी. मां को लाल वस्त्र चुनरी एवं लाल फूलों से शृंगार किया गया. बड़ी संख्या में दूर दराज से भक्त माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचे. पूजा के दौरान माता के जैकारे गूंजते रहे. आज माता रानी को फलाहारी भोग चढ़ाया गया. इस बार संध्या आरती को छोड़ एक दिन में आठ परिवार द्वारा मां को भोग लगाया जा रहा है. मंदिर प्रांगण में बड़ी एलइडी स्क्रीन लगायी गयी है, ताकि बड़ी संख्या में भक्तगण मां की आरती में शामिल हो सकें. पांच अप्रैल को महाअष्टमी को 11 बजे पुष्पांजलि दी जायेगी. वहीं नौ कुंवारी कन्याओं व एक भैरो बाबा की पूजा की जायेगी.

Table of contents

Read more

Local News