Tuesday, April 1, 2025

नशे के खेल में लिप्त ASI मैडम हुई बेनकाब, ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Share

मुजफ्फरपुर में शराब तस्करों से सांठगांठ का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मद्य निषेध विभाग की ASI सोनी महिवाल का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें वह तस्करों से डीलिंग करती सुनाई दीं. जांच में पुष्टि होने पर विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया, जिससे हड़कंप मच गया.

बिहार के मुजफ्फरपुर में मद्य निषेध विभाग की ASI सोनी महिवाल पर आखिरकार कार्रवाई हो गई. शराब तस्करों से मिलीभगत और एक व्यक्ति को फंसाने की धमकी देने के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया. विभागीय जांच में उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद यह सख्त कदम उठाया गया.

वायरल ऑडियो बना जांच की अहम कड़ी

मामला तब प्रकाश में आया जब ASI सोनी महिवाल का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ. इस ऑडियो में वह दिलीप साह नाम के व्यक्ति पर दबाव बनाती और उसे फंसाने की धमकी देती सुनाई दीं. इतना ही नहीं, उन्होंने एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया.

शराब तस्करों से मिलीभगत के पक्के सबूत

जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वायरल ऑडियो में सुनाई देने वाली आवाज उन्हीं की थी. उन्होंने खुद भी इसे स्वीकार कर लिया. वहीं, पीड़ित दिलीप साह ने भी इसकी पुष्टि की. इस प्रमाण के आधार पर मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. विभागीय जांच में यह भी सामने आया कि ASI सोनी महिवाल शराब तस्करों के साथ मिली हुई थीं और तस्करी को बढ़ावा देने में संलिप्त थीं. यही नहीं, उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर कई मामलों को प्रभावित करने की कोशिश भी की थी.

उत्पाद आयुक्त का सख्त रुख

उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को निलंबन आदेश जारी किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि जल्द ही आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा और विभागीय कार्रवाई तेज की जाएगी.

DM की रिपोर्ट बनी कार्रवाई का आधार

इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा कराई गई जांच रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई कि ASI सोनी महिवाल ने न केवल अपने पद का दुरुपयोग किया, बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति अनुशासनहीनता भी दिखाई. इस रिपोर्ट के आधार पर ही उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाया गया.

Read more

Local News