वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में उत्तर दिशा और पूर्व दिशा में ही शीशा लगाना चाहिए. इससे घर में तरक्की होती है.
घर बनाते समय लोग प्रत्येक चीज का विशेष ख्याल रखते हैं. विशेषतौर पर वास्तुशास्त्र का. आज कल लोग अपने घरों में घर जगह शीशा लगवाते हैं. इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में शीशा लगाते समय दिशा का ध्यान रखना जरुरी है. इससे आपके घर में सुख और समृद्धि का वास होता है.
लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र के अनुसार जो भी व्यक्ति अपने घर में वास्तुशास्त्र के अनुसार शीशा लगवाता है, उसका घर धन-धान्य से भरा रहता है. साथ ही घर में पॉजिटिविटी का वास होता है.
दिशा के अनुसार शीशा लगाने से धन की परेशानियां होती हैं दूर: वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर आप दिशा के अनुसार शीशा लगाते हैं, तो आपको पैसे, रुपए से संबंधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
लोगों को अपने घरों में उत्तर दिशा में लगवाना चाहिए शीशा: लोगों को अपने घरों में शीशा उत्तर दिशा में लगाना चाहिए, क्योंकि उत्तर दिशा सबसे शुभ और अच्छी दिशा मानी जाती है. साथ ही आप और आपके परिवार पर मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा बनी रहती है.
पूर्व दिशा में भी लोग लगवा सकते हैं शीशा: ऐसा नहीं है कि आपको उत्तर दिशा में ही शीशा लगाना है. आप पूर्व दिशा में भी शीशी लगा सकते हैं, क्योंकि वास्तुशास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा और पूर्व दिशा दोनों ही शुभ और अच्छी मानी जाती हैं.
धन बढ़ोतरी के लिए तिजौरी में भी लगवाएं शीशा: इसके अलावा आप तिजौरी या अलमारी में भी शीशा लगवा सकते हैं. इससे आपके घर में पैसा रुपए का भंडार भरा रहेगा. तिजौरी या अलमारी से रुपए और पैसे कभी कम नहीं होंगे.