सिमडेगा: पुलिस ने गश्त के दौरान बानो रेलवे स्टेशन से बच्चियों की तस्करी करने वाले दंपती को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बानो थाना के एएसआई सत्यनारायण कुमार ने बानो रेलवे स्टेशन परिसर में एक दंपती को 3 बच्चियों के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा. जिसकी सूचना एएसआई ने तुरंत थाना प्रभारी को दी.
बानो थाना प्रभारी विकास कुमार बिना देर किए पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचे. पुलिस ने महिला और उसके पति को तीन बच्चियों के साथ स्टेशन से पकड़ा. यह दंपती बच्चियों के साथ ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा था.
पुलिस दोनों को मामले में पूछताछ के लिए थाना लेकर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने बच्चियों के परिजनों को सूचना दी. सूचना के बाद परिजन थाने पहुंचे. बच्चियों के परिजनों को पुलिस ने दोनों दंपती से मिलवाया तो उन्होंने पहचानने से इंकार कर दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर तस्करी की नीयत से जयपुर ले जा रहे थे.
लालच देकर बच्चों को फंसाते थे आरोपी
पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि महिला और उसका पति कारीमाटी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने यह भी बताया कि महिला पति के साथ मिलकर कई सालों से मानव तस्करी के काम को अंजाम दे रही है. यह दोनों स्थानीय बच्चों को तरह तरह का लालच देकर उन्हें बहला फुसलाकर दूसरे राज्य में बेच देते हैं. इस बार पुलिस ने समय रहते हुए नाबालिग बच्चियों को तस्करों के चंगुल से बचा लिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके कोर्ट के सामने पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है.