पुल धंसने की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने पुल पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया. पांच साल पूर्व बना यह पुल दूसरी बार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.
हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड की रोमी बंगला फोरलेन सड़क के पास केवटा नदी पर बना पुल दूसरी बार धंस गया. पुल धंसने की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने पुल पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया. पांच साल पूर्व बना यह पुल दूसरी बार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.
दुर्घटना रोकने के लिए आवागमन बाधित
पांच साल पूर्व बना यह पुल एक बार पहले भी धंस चुका है. पिछली बार की तरह ही इस बार भी सड़क की ऊपरी सतह की ढलाई पूरी तरह टूट गई और छड़ बाहर निकल आएं हैं. किसी तरह की अनहोनी या बड़ी दुर्घटना को रोकने के लिए स्थानीय लोगों ने पुल पर आवागमन बंद कर दिया है. आवागमन बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. वर्ष 2019-20 में एनएचएआई के दिशा-निर्देश पर रामकी कंपनी द्वारा इस फोरलेन सड़क और पुल का निर्माण कराया गया था.