Monday, March 31, 2025

पुलिस ने की चोरी की बाइक व पार्ट्स बरामद, छह आरोपी गिरफ्तार

Share

पाकुड़. नगर थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है.

पाकुड़. नगर थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. चोरी की मोटरसाइकिल सहित उसके पार्ट्स बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी बुधवार को नगर थाने में एसीडीपीओ दयानंद आजाद ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के समीप तीन संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर एसपी के निर्देशानुसार एक छापेमारी दल का गठन किया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयी. इस दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजना से चोरी की गयी बाइक के पार्ट्स व कोयला मोड़ से चोरी की गयी बाइक बरामद की गयी. गिरफ्तार आरोपियों में हिरणपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर निवासी जय दे, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इलामी निवासी मोहम्मद मोशाबेर, नवादा निवासी अतिकुर रहमान और सबीबुर रहमान, पाकुड़ सदर प्रखंड के बाबा ढाबा के निकट से अंकित कुमार शामिल हैं. पुलिस जांच में सामने आया कि हिरणपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर निवासी जय दे का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. वह नगर थाना कांड संख्या 87/25 एवं हिरणपुर थाना कांड संख्या 39/24 का आरोपी रह चुका है. कुछ दिन पहले ही वह जेल से रिहा हुआ था और बाहर आते ही अपने साथियों के साथ फिर से चोरी की वारदातों में संलिप्त हो गया. गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की भी तलाश कर रही है.

Read more

Local News