झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को रांची में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं, पर्यवेक्षिकाओं एवं हेल्पडेस्क कर्मियों को सौगात दी. उनके बीच स्मार्टफोन का वितरण किया.
रांची-सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज तकनीक का जमाना है. तकनीक हर दिन तेजी से बदल रही है. ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से संचालित योजनाओं, सेवाओं एवं गतिविधियों में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि महिलाओं एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों में सहूलियत के साथ तेजी आ सके. झारखंड मंत्रालय में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं, पर्यवेक्षिकाओं एवं हेल्प डेस्क कर्मियों को स्मार्टफोन की सौगात देते हुए उन्होंने ये बातें कहीं
काम की रियल टाइम होगी मॉनिटरिंग-हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज हर हाथ में स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन आपके साथ चौबीसों घंटे रहने वाले एक सहयोगी की भूमिका निभा रहा है. यह आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों को आसान बना रहा है. ऐसे में स्मार्टफोन के बिना एक कदम भी आगे बढ़ना आसान नहीं है. इसी बात को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं, पर्यवेक्षिकाओं एवं हेल्थडेस्क कर्मियों को स्मार्टफोन दिया जा रहा है, ताकि आप अपने कार्यों को बेहतर तरीके से कर सकें. इससे आप आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित गतिविधियों तथा कार्यों से संबंधित हर दिन की विवरणी और रिपोर्ट को आसानी से तैयार करने के साथ सुरक्षित भी रख सकेंगी. इसके जरिए आपके द्वारा किए गए कार्यों की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी.
स्मार्टफोन का करें सुरक्षित उपयोग-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और पर्यवेक्षिकाओं से कहा कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल सरकार द्वारा बताए गए एप्प के जरिए सरकारी कार्यों में करें. अपने मोबाइल फोन में एप्प डाउनलोड करने में सावधानी बरतें. लोक-लुभावन तथा प्रलोभन वाले संदेशों के झांसे में ना आएं. इसमें थोड़ी सी भी चूक और लापरवाही बरती गयी तो आपको आर्थिक नुकसान के साथ कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में अपने स्मार्टफोन का सुरक्षित उपयोग करें.
स्मार्टफोन से पूरी है दुनिया मुठ्ठी-हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज स्मार्टफोन की वजह से पूरी दुनिया मुठ्ठी में है. स्मार्टफोन में हर वह जानकारी उपलब्ध है, जिसको जानने की आपकी इच्छा है. आज स्मार्ट फोन की वजह से हमारी जिंदगी का हर पल प्रभावित हो रहा है. आप घर में पर्स भूल सकते हैं, लेकिन स्मार्टफोन नहीं भूल सकते. हर चीज की तरह स्मार्ट फोन के भी सकारात्मक और नकारात्मक पहलू हैं. विशेषकर जिस तरह स्मार्टफोन के जरिए अपराध के विभिन्न स्वरूप सामने आ रहे हैं, वह काफी चिंता की बात है. स्मार्टफोन का सुरक्षित उपयोग करेंगे, तो इससे आपकी जिंदगी काफी आसान बन जाएगी.
मौके पर ये थे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार, सामाजिक सुरक्षा निदेशक किरण कुमार पासी समेत कई अधिकारी तथा आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं पर्यवेक्षिकाएं मौजूद थीं