Sunday, April 20, 2025

चेहरे पर साबुन लगाते हैं तो हो जाएं सावधान! हो सकती हैं स्किन रिलेटेड प्रोब्लेम्स, जानें कैसे

Share

जानें कब साबुन में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण खत्म हो जाते हैं और पीएच लेवल भी बदल जाता है. इसे लगाने पर क्या हो सकता है…

साबुन की क्वालिटी समय के साथ खराब होती जाती है. एक्सपायर हो चुके साबुन का इस्तेमाल करने से स्किन रिलेटेड प्रोब्लेम्स हो सकती हैं. बैक्टीरिया और फंगस के पनपने से इंफेक्शन का खतरा रहता है. इसलिए, साबुन को सही तरीके से स्टोर करके रखना और नया साबुन ही इस्तेमाल करना स्किन हेल्थ की रक्षा कर सकता है. इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि अगर हम एक्सपायर हो चुके साबुन का इस्तेमाल करेंगे तो क्या होगा…

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आपको साबुन की टिकिया पर फफूंद दिखे, तो उसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें. फूड प्रोडक्ट्स के साथ-साथ आपके शरीर पर इस्तेमाल होने वाले साबुन जैसे प्रोडक्ट्स के लिए भी लेबल पढ़ना जरूरी है. एक्सपायरी डेट के बाद साबुन का इस्तेमाल करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि साबुन समय के साथ खराब नहीं होता, लेकिन इसकी प्रभावशीलता कम हो जाती है. साबुन के एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज नए साबुन के मुकाबले कम हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि समय के साथ केमिकल चेंज होते हैं, जिससे साबुन की प्रभावशीलता कम हो जाती है.

Be careful if you apply soap on your face! Skin related problems may occur, know how

एक्सपायर हो चुके साबुन का इस्तेमाल करने से स्किन रिलेटेड प्रोब्लेम्स हो सकती हैं. साबुन में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण खत्म हो जाते हैं. पीएच लेवल बदल जाता है. इन बदलावों की वजह से स्किन में जलन, रूखापन और एलर्जी हो सकती है. सेंसिटिव स्किन वालों के लिए यह सबसे अधिक परेशानी वाली बात है. एक्सपायर हो चुके साबुन में कुछ समय बाद बैक्टीरिया या फंगस पनप सकते हैं. इससे स्किन इंफेक्शन का खतरा हो सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि जितनी जल्दी हो सके एक्सपायर हो चुके सोप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

वहीं, अगर साबुन को सही तरीके से स्टोर किया जाए, तो इसकी प्रभावशीलता इसकी समाप्ति तिथि के बाद भी जारी रह सकती है. हालांकि, समय के साथ, साबुन की गंध फीकी पड़ जाती है और रंग बदल जाता है. कम नमी वाली जगह पर साबुन को स्टोर करने से इसकी उम्र बढ़ जाती है. आप साबुन की एक्सपायरी डेट को देखकर बता सकते हैं कि साबुन की समाप्ति तिथि बीत चुकी है, जैसे कि रंग का फीका पड़ना और गंध का खत्म हो जाना आदि. वहीं, अगर साबुन में फफूंद लग जाए, तो उसे तुरंत फेंक देना चाहिए. पुराने साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि वे त्वचा संबंधी समस्याएं पैदा कर सकते हैं.

एक्सपायर हो चुके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल उन लोगों के लिए हानिकारक हो सकता है जिन्हें स्किन रिलेटेड प्रोब्लेम्स और एलर्जी हैं. विशेषज्ञ आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए केवल बिना खुशबू वाले, माइल्ड साबुन का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं

(डिस्क्लेमर: इस रिपोर्ट में आपको दी गई सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सलाह केवल आपकी सामान्य जानकारी के लिए है. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान करते हैं. आपको इसके बारे में विस्तार से जानना चाहिए और इस विधि या प्रक्रिया को अपनाने से पहले अपने निजी चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए.)

Be careful if you apply soap on your face! Skin related problems may occur, know how

Read more

Local News