Tuesday, March 25, 2025

ओडिशा में मंत्री सुरेश पुजारी के काफिले पर पथराव किए जाने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

Share

ओडिशा के एक मंत्री के काफिले के एक वाहन पर पथराव किया गया. पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

घटना उस समय हुई जब राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी रविवार को मयूरभंज पहुंचे. इस दौरान लोगों के एक ग्रुप इसलिए नाराज था कि मंत्री ने जिले में हाल ही में ओला गिरने से प्रभावित इलाकों का दौरा क्यों नहीं किया. साथ ही उससे हुए नुकसान का आकलन क्यों नहीं किया.

पथराव में एक कांस्टेबल घायल हो गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि मंत्री को हेलीपैड पर पहुंचाकर वापस लौटने के दौरान ऐसा हुआ.

पुलिस के मुताबिक विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के एक ग्रुप ने एक वाहन पर पत्थर फेंके. उन्होंने बताया कि पथराव से कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कार के पास खड़ा एक आरक्षी घायल हो गया. इलाज के लिए उसको समीप अस्पताल ले जाया गया.

इससे पहले मंत्री पुजारी ने मयूरभंज जिले के बिसोई और बांगरीपोसी प्रखंडों के ओला प्रभावित इलाकों का दौरा किया था. वहीं पुजारी ने कहा कि मुझको शनिवार को इन इलाकों में जाना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से मेरा हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. इस कारण मैं आज उन इलाकों में गया. उन्होंने कहा कि मयूरभंज जिले में ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों को सोमवार तक मुआवजा दे दिया जाएगा.

मंत्री पुजारी ने कहा कि राज्य सरकार उन लोगों को मकान देगी, जिनके घर 20 मार्च को ओला गिरने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं भाजपा नेता संजली मुर्मू ने पथराव की निंदा की है. उन्होंने कहा किकुछ लोगों ने ऐसे समय में राजनीतिक मुनाफे के लिए ऐसा किया है, जब लोग परेशान हैं.

Crowd gathered after stone pelting on minister's convoy in Odisha

Read more

Local News