Saturday, March 22, 2025

27 तक कार्डधारकों का ई-केवायसी पूर्ण करें डीलर : डीएसओ

Share

नारायणपुर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

JAMTARA;नारायणपुर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत नागरिकों को दिये जा रहे लाभ के बारे में पीडीएस दुकानदारों को अवगत कराया गया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजशेखर कुमार उपस्थित हुए. बताया कि खाद्य पूर्ति विभाग की ओर से अभी विशेष पखवारा का आयोजन किया जा रहा है जो 27 मार्च तक चलेगा. इस दौरान राशन कार्ड में अंकित सभी लाभुकों का ई-केवायसी अनिवार्य रूप से कर लेना है. क्योंकि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ई-केवायीसी करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित किया है. इसके बाद सरकार ई-केवाईसी नहीं करने वाले लोगों का संभवत राशन कार्ड से नाम भी हटा सकती है. सभी पीडीएस डीलर्स इस बात को गंभीरता को समझें. अभी ऑन राशन ऑन कार्ड के तहत राशन कार्डधारी अपनी इच्छा के अनुसार डीलर के पास से खाद्यान्न का उठाव कर सकते हैं. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. ई-पोस मशीन में जो समस्या नेटवर्क की थी उसका निराकरण बहुत जल्द हो जायेगा. कैबिनेट में इसकी मंजूरी मिल गई है, उसे 5जी करने की प्रक्रिया चल रही है. वैसे लाभुक जिन्होंने 6 महीने से राशन का उठाव नहीं किया है, उनका राशन कार्ड से नाम हटा दें, ताकि आने वाले दिनों में आसानी से नये लोगों का नाम जोड़ा जा सके. जामताड़ा जिले में 2018 से नया नाम जोड़ने का कार्य बंद है. कहा कि वृद्ध, दिव्यांग का घर जाकर फिंगर प्रिंट लें. सरकार की ओर से नया डिस्प्ले बोर्ड दिया जायेगा. इसमें सारी जानकारी स्पष्ट तरीके से होगी. मौके पर एमओ देवराज गुप्ता, एजीएम जयदेव मुर्मू, राजदेव कुमार, जविप्र दुकानदार तेजाउल अंसारी, प्रकाश वर्मा, सरफुद्दीन अंसारी, तरनी पोद्दार, मनोज रजक, अताउल्ल अंसारी, अब्दुल रहीम, सुनीता देवी, पद्मिनी देवी, हामिद अंसारी, इम्तियाज अंसारी, कार्तिक दत्ता आदि मौजूद थे.

Table of contents

Read more

Local News