Saturday, March 22, 2025

 बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम का हाल, सभी जिलों में लगातार दो दिन बारिश- ठनका और आंधी का अलर्ट

Share

बिहार में मौसम में भारी बदलाव होने वाला है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान ने बिहार के सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है.

बिहार के सभी जिले के लोग 22 और 23 मार्च सतर्क रहें. तीनों दिन समूचे प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ दिखाई देगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बताया कि 22 से 23 मार्च तक बिहार के सभी जिलों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. इस दौरान ठनका गरजने, तेज हवा चलने की भी प्रबल संभावना है. आइये जानते हैं बिहार के किन जिलों में ओलावृष्टि होने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

बिहार के इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि प्रदेश के अरवल, अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, कटिहार, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, जमुई, किशनगंज, खोखसराय, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, पटना, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिले में 22 से 23 मार्च मेघगर्जन- तेज हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

Gmd4Klhbuaac6Zp

बिहार के इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान ने बिहार के बक्सर, कैमूर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, गया, नवादा, जमुई और बांका में 22 से 23 मार्च के दौरान बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की गति से तेज हवा चलने की भी उम्मीद है. मौसम विभाग ने ऐसे मौसम में किसान को एहतियात बरतने की सलाह दी है.

गुरुवार को बिहार के कई जिलों में हुई बारिश

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को बिहार के जहानाबाद, पटना, भोजपुर, गया, नालंदा अरवल, समस्तीपुर, नवादा, लखीसराय,जमुई, बेगूसराय और मुंगेर जिले में बारिश हुई. आज सुबह से ही पटना समेत बिहार के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम सुहावना रहा. लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिली.

Read more

Local News