सीएम हेमंत सोरेन गढ़वा में श्री बंशीधर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.
गढ़वाः जिले के श्री बंशीधर नगर में दो दिवसीय श्री बंशीधर महोत्सव के आयोजन की तैयारी तेज कर दी है. प्रशासन की टीम लगातार तैयारियों का जायजा ले रही है. कार्यक्रम स्थल पर विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. जिसे अंतिम रूप देने में मजदूर जुटे हुए हैं.
सीएम हेमंत करेंगे उद्घाटन
आपको बता दें कि 19 मार्च की दोपहर 12:00 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन श्री बंशीधर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. साथ में मुख्यमंत्री की पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन, पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार, भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव मौजूद रहेंगे.
तैयारी में जुटा प्रशासन
कार्यक्रम की तैयारी में जिला प्रशासन जोर-शोर से जुटा है. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान श्री बंशीधर नगर के एसडीएम और एसडीपीओ मौजूद रहे.
एसडीएम ने दी तैयारी की जानकारी
तैयारियों के लिए श्री बंशीधर नगर के एसडीएम प्रभाकर मिर्धा ने कहा कि श्री बंशीधर महोत्सव की तैयारी को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. इसे लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई सितारे भी शामिल होंगे. कार्यक्रम काफी भव्य होगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह जवानों की तैनाती की जाएगी.
32 मन सोने की प्रतिमा स्थापित
गौरतलब है की श्री बंशीधर नगर में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण और राधे की प्रतिमा 32 मन शुद्ध सोने की है. मंदिर को ख्याति प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 2017 में तत्कालीन रघुवर दास की सरकार ने राजकीय महोत्सव का दर्जा देते हुए श्री बंशीधर महोत्सव मनाने की स्वीकृति दी थी. तब से लेकर अब तक चार बार इस महोत्सव का सफल आयोजन किया जा चुका है. इस बार हेमंत सरकार की ओर से इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.