सिंह टिंबर के गोदाम में सोमवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखी सभी लकड़ियां और प्लाई जलकर राख हो गए.
बोकारो-जैनामोड़ के टांड मोहनपुर स्थित सिंह टिंबर के गोदाम में सोमवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखी सभी लकड़ियां और प्लाई जलकर राख हो गए. एक पिकअप वाहन और दो बाइक भी आग की चपेट में आकर खाक हो गए. आगलगी की इस घटना में करोड़ो का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
अब तक नहीं बुझी आग
मिली जानकारी के अनुसार एक चिंगारी से लगी इस भीषण आग ने देखते ही देखते भयावह रुप ले लिया. आग की तेज लपटें उठता देख आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग बुझाने के लिए दर्जनों दमकल गाड़ियां लगाई गई है, लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. मौके पर पहुंची पुलिस हालात को काबू करने का प्रयास कर रही हैं.