Tuesday, March 18, 2025

 अवैध कोयला लदी बाइक के धक्के से दो छात्रा समेत तीन घायल, रोड जाम

Share

अवैध कोयला लदी बाइक के धक्के से दो छात्रा समेत तीन घायल, रोड जाम

Dhanbad News : मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी रेलवे पुल के समीप सोमवार को कोयला लदी मोटरसाइकिल के धक्के से नावागढ़ की दो छात्रा 16 वर्षीय खुशी सिन्हा, 19 वर्षीया बबली चौधरी व 48 वर्षीय संतोष श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने तीनों को कतरास के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. छात्रा खुशी सिन्हा (पिता पिंकू सिन्हा) का एक हाथ व एक पैर टूट गया है. अन्य छात्रा बबली चौधरी एवं संतोष श्रीवास्तव को इलाज के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया. सूचना मिलते ही मधुबन पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार आशाकोठी खटाल के अजय यादव को हिरासत में ले लिया. इधर, घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क पर ही मोटरसाइकिल को आग लगा दी और नावागढ़- महुदा सड़क मार्ग को जाम कर दिया. मधुबन पुलिस आक्रोशित लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया. मगर लोगों ने पुलिस पर ही पैसे लेकर अवैध कोयला कारोबार संचालन का आरोप लगाया. लोग घायलों का इलाज खर्च व अवैध कोयला कारोबार बंद करने की मांग पर अड़े रहे. सूचना मिलने पर विधायक शत्रुघ्न महतो पहुंचे और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. कहा कि कोयला चोरी में सरकार का संरक्षण है. इसलिए घटनाएं हो रही हैं. सदन में मामला गूंजेगा

संतोष श्रीवास्तव के साथ कॉलेज जा रही थीं दोनों छात्राएं

बताया जाता है कि सोमवार के दिन 9.30 मिनट पर नावागढ़ (बांसजोड़ा) निवासी संतोष श्रीवास्तव अपनी मोटरसाइकिल से गांव की ही छात्रा खुशी सिन्हा व बबली चौधरी को लेकर कतरास कॉलेज के लिए नावागढ़ मोड़ जा रहे थे. वहां से दोनों छात्राओं को टेंपो से कतरास कॉलेज जाना था. इसी बीच खरखरी रेलवे पुल के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से बिना नंबर की अवैध कोयला लोड पांच बाइकों को आते देख संतोष श्रीवास्तव अपनी बाइक किनारे करने लगे. इसी बीच एक बाइक की चपेट में आने से तीनों सड़क पर गिर कर घायल हो गये. लोगों को जुटते देख शेष कोयला लोड बाइक भाग गयी. पांच घंटे बाद में मधुबन थाना परिसर में आक्रोशित लोगों के साथ वार्ता के बाद पुलिस ने जख्मी का इलाज का खर्च दिलाने व सड़कों पर अवैध कोयला मोटरसाइकिल नहीं चलने के आश्वासन पर लोगों ने आंदोलन समाप्त किया.

Table of contents

Read more

Local News