Saturday, March 15, 2025

नवंबर में खेली जाएगी एक और होली, चिराग ने कुछ यूं दी बधाई

Share

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार को होली की बधाई देते हुए कहा कि नवंबर महीने में होने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार बनने वाली है.

 गुरुवार को होलीका दहन के साथ ही देशभर में होली की खुमारी छाई है. सभी अपने-अपने अंदाज में एक-दूसरे को होली की बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी पटना के 1-व्हीलर रोड स्थित लोजपा कार्यालय में होली मनाई. इस दौरान उनकी मां रीना पासवान और पार्टी के सांसद मौजूद रहे. 

नवंबर में खेली जाएगी एक और होली : केंद्रीय मंत्री 

होली के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि नवंबर महीने में बिहार में एक और होली मनाई जाएगी. जो NDA के रंग में रंगी होगी, बिहार में एकतरफा माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच वाली सरकार बनने जा रही है. एनडीए बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. 

मतभेद को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाएं : चिराग 

चिराग ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी मतभेद को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाएं. लंबे समय के बाद हम लोग यहां होली मना रहे हैं, पिता रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि हमारे नेता ने अपनी मेहनत से पार्टी को आगे बढ़ाया था. लंबे समय के बाद उस जगह पर हम होली मना रहे हैं, जो हमारे पिता की निशानी थी. हमारे लिए ये बेहद खुशी की बात है. 

चाचा पारस ने छिन लिया था 1-व्हीलर रोड का दफ्तर 

आपको बता दें पटना के 1-व्हीलर रोड स्थित उसी लोजपा कार्यालय में होली मनाई गई किया, जिस पर कुछ साल के लिए चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस का कब्जा था. बीते साल नवंबर में ही राज्य सरकार ने उनको यह कार्यालय आवंटित कर दिया था. इस दौरान चिराग ने कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है, कि जिस जगह पर पिता रामविलास पासवान ने दशकों तक होली मनाई थी, वहां आज वह भी रंगों का त्योहार मना रहे हैं. 

Read more

Local News