धनबाद: कोयलांचल में आज होली धूमधाम से मनाई जा रही है. आम से लेकर खास सभी लोग होली के रंग में डूबे हुए हैं. जिले के सरायढेला बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता के आवास में होली मनाया जा रहा है. जहां पर सीएमडी के अलावे डीटी, डीपी व सभी बीसीसीएल एरिया के जीएम व अन्य अधिकारी पहुंचे हैं.साथ ही बीसीसीएल अधिकारी के परिवार के लोग भी होली खेलने के लिए पहुंची है.
बीसीसीएल के अधिकारियों के परिवार भी सीएमडी अधिकारियों के साथ होली मना रहे हैं. वहीं अधिकारियों के परिवार भी एक दूसरे को रंग-अबीर गुलाल व फूल लगाकर होली मना रहे हैं. इस दौरान अधिकारियों के परिवार होली के रंग में खूब मस्ती करते दिखे. भोजपुरी, पंजाबी और हिंदी गानों में जमकर डांस भी किया. सभी महिलाएं होलियाना माहौल में रंगी दिखी.
वहीं सीएमडी और सीएमडी की पत्नी मिली दत्ता ने सभी बीसीसीएल के कोल कर्मियों व धनबाद के लोगों को होली की बधाई दी. उन्होंने कहा कि होली का यह त्योहार सभी के जीवन में खुशी से भर दे. वहीं बीसीसीएल डायरेक्टर पर्सनल की पत्नी अर्चना ने कहा कि सभी इसी तरह सालों भर रंग से भरे रहे और खुशियां मनाए. बीसीसीएल अधिकारी की पत्नी रंजना सिंह और अमृता ने कहा कि कोलियरी में काम करने वाले मजदूरों को होली की बहुत बहुत बधाई.
बीसीसीएल के परिवार वालों ने कहा कि कोलियारी में काम करने वाले मजदूरों के कठिन परिश्रम से ही बीसीसीएल आज इतनी उपलब्धि हासिल कर रही है. उनके बदौलत ही हम हर त्योहार को खुशी-खुशी मना पाते हैं. वहीं सीएमडी ने कहा कि बीसीसीएल की सफलता का कारण उनके कर्मी है. खास कर सभी कर्मियों को होली की ढेर सारी बधाई.