23 वर्षीय युवती ने परवतोडीह थाना देवरी जिला गिरिडीह निवासी अरविंद कुमार राय (पिता आदित्य राय) पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए कांड संख्या 42/25 दर्ज कराया है़
कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय युवती ने परवतोडीह थाना देवरी जिला गिरिडीह निवासी अरविंद कुमार राय (पिता आदित्य राय) पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए कांड संख्या 42/25 दर्ज कराया है़ युवती ने बताया कि वह अरविंद के साथ झुमरीतिलैया के एक मॉल में काम करती है. साथ में काम करने के दौरान आरोपी युवक ने शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया़ जुलाई 2024 में जब उससे शादी करने की बात कही, तो उसने मेरे साथ शादी का दिखावा करते हुए मांग में सिंदूर भर दिया और अपने घर परवतोडीह ले गया़ वहां माता-पिता से डांट फटकार मिलने पर दो घंटे के अंदर मुझे लेकर वापस लौट गया. इसे बाद एक बजे रात को लोकाई के समीप मुझे छोड़ कर भाग गया़ 28 फरवरी 2025 को पुनः मुझे रांची ले गया और मेरा यौन शोषण किया़ दो मार्च 2025 को होटल में मुझे छोड़ कर भाग गया़ इसकी पूरी जानकारी लालपुर थाना रांची को दी जिसके बाद पुलिस ने मेरे पिता को बुलाकर मुझे उनके हवाले कर दिया़ इसके बाद मेरे पिता परवतोडीह जाकर आरोपी युवक के माता-पिता से मिले और पूरी जानकारी देते हुए शादी कराने की बात कही़ आरोपी के माता-पिता ने शादी से इंकार करते हुए धमकी दी है़
ट्यूशन पढ़ाने निकली युवती लापता
झुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र के इमाम क्लीनिक के समीप रहनेवाली रिया कुमारी (18) के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है़ इस संबंध में युवती के पिता अजय विश्वकर्मा ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि रिया आस पड़ोस में घर जाकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करती है़ बुधवार की दोपहर वह ट्यूशन पढ़ाने के लिए निकली थी़ इसके बाद शाम करीब सात बजे तक वह वापस नहीं लौटी, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला़ उसका मोबाइल भी बंद है़ उन्होंने तिलैया थाना में आवेदन देकर लापता बेटी की खोजबीन करने की गुहार लगायी है़