Thursday, March 13, 2025

डीआरएम ने गोड्डा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

Share

DRM Inspected Godda Railway Station

गोड्डा:मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बुधवार को गोड्डा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों और वाशिंग पिट सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली. डीआरएम ने गोड्डा स्टेशन अमृत भारत योजना के कार्यों में देरी और गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर रेल पदाधिकारियों को फटकार लगाई.इस दौरान डीआरएम ने हर हाल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों को मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया.

कोचिंग डिपो बनने के बाद गोड्डा से नई ट्रेन

गोड्डा स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम ने मीडिया से भी बातचीत की. इस क्रम में गोड्डा से और अन्य स्टेशनों के लिए नई ट्रेन चालू किए जाने के सवाल पर डीआरएम ने कहा कि गोड्डा में कोचिंग डिपो बनने के बाद ही नई ट्रेन चालू होना संभव हो पाएगा. उन्होंने कहा कि भागलपुर स्टेशन पर बहुत ज्यादा लोड होने के कारण कंजस्ट होता है. ऐसे में जब तक गोड्डा में कोच यार्ड नहीं बन जाता, तब तक नई ट्रेन नहीं चलायी जा सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रेन के रख-रखाव के लिए गोड्डा से भागलपुर ट्रेन को ले जाने के लिए लगभग 80 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. यह काफी खर्चीला हो जाता है.

गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन काम जल्द होगा पूरा

वहीं गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में डीआरएम ने कहा कि दिसंबर 2026 तक गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन को पूरा करने का टारगेट है. इस पर तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने जल्द कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई है. साथ ही उन्होंने गोड्डा-पाकुड़ रेल लाइन पर भी काम जल्द शुरू होने की बात कही. उन्होंने कहा कि गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन और गोड्डा-पाकुड़ रेल लाइन बनने से माल ढुलाई भी हो सकेगा. इससे रेलवे को फायदा होगा.

Read more

Local News