Monday, March 10, 2025

अचानक से पटना मेट्रो के काम का जायजा लेने पहुंचे CM नीतीश कुमार, अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश

Share

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार देर शाम पटना मेट्रो के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 15 अगस्त से पहले काम पूरा करने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार देर शाम अचानक से पटना मेट्रो के निर्माण का जायजा लेने के लिए गांधी मैदान, पी०एम०सी०एच० और पटना विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने पटना मेट्रो रेल परियोजना अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के  दौरान अधिकारियों ने पटना मेट्रो रेल परियोजना की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. इसके अलावा राजेंद्र नगर, मोइनुलहक स्टेडियम, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, पहाड़ी पर, जीरो माइल मेट्रो स्टेशन और आई०एस०बी०टी० मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में भी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी. 

बचे हुए काम को जल्द पूरा करने का निर्देश

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कार्ययोजना के अनुरूप पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करायें. मेट्रो का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी, उन्हें भीड़भाड़ से छुटकारा मिलेगा.

15 अगस्त 2025 से पहले चालू हो जाएगा मेट्रो

ज्ञातव्य है कि पटना मेट्रो रेल परियोजना की स्वीकृति 27 फरवरी 2019 को दी गयी.  इस परियोजना के अंतर्गत कुल 31.9 कि०मी० मेट्रो रेललाईन का निर्माण होना है, जिसमें कुल 24 स्टेशन प्रस्तावित हैं. इस परियोजना का क्रियान्वयन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा किया जा रहा है, जिसका पर्यवेक्षण नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के द्वारा किया जा रहा है. भूमिगत मेट्रो लाईन के निर्माण हेतु 21 नवंबर 2023 को गांधी मैदान स्टेशन से टी०बी०एम० (टनल बोरिंग मशीन) के द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया जो आकाशवाणी भूमिगत स्टेशन होते हुए पटना स्टेशन तक पहुंच चुकी है. मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरोमाईल, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक पटना मेट्रो लाईन (कुल 6.01 कि0मी0) को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. इस लाईन को 15 अगस्त 2025 तक चालू करने का लक्ष्य निर्धारित है.

Table of contents

Read more

Local News