Monday, March 10, 2025

घायल बच्ची की इलाज के दौरान मौत

Share

मकरी महुआवा गांव में पिछले दिनों बाइक की ठोकर से घायल बच्ची की मौत पीएमसीएच पटना में इलाज के क्रम में हो गई है.

पीपराकोठी. थाना क्षेत्र के मकरी महुआवा गांव में पिछले दिनों बाइक की ठोकर से घायल बच्ची की मौत पीएमसीएच पटना में इलाज के क्रम में हो गई है. मृत बच्ची कुड़िया बंगरी निवासी रंजीत ठाकुर की दस वर्षीय पुत्री रेशमी कुमारी हैं. इस संबंध में मृतिका की माता धनीशा देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर बाइक सवार तीन लोगों को आरोपित करते हुए कार्रवाई की मांग की हैं. उसने अपने आवेदन में बताया हैं कि मेरे पति पीपराकोठी में भुजा का दुकान चलाते हैं. पिछले दो मार्च को शाम करीब साढ़े आठ बजे मेरे पति और मेरी पुत्री साइकिल से घर आ रही थी. जैसे ही वह मकरी महुआवा में पहुंची की एक बाइक पर सवार ने ठोकर मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने बाइक व तीनों को घेर लिया और घायल को ईलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा. जहां चिकित्सक ने मेरी बच्ची की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. जहां ईलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. . पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही हैं.

Table of contents

Read more

Local News