Monday, March 10, 2025

 झारखंड और ओडिशा के यात्रियों के लिए खुशखबरी, डेढ़ माह से बंद ट्रेनें फिर से हो रहीं शुरू

Share

करीब डेढ़ महीने से बंद मेमू ट्रेन को फिर से शुरू किया जा रहा है. इस ट्रेन के चलने से ओडिशा और झारखंड के लोकल यात्रियों को सहूलियत होगी.

  • झारखंड और ओडिशा के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. डेढ़ महीने से बंद ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो रहीं हैं. चक्रधरपुर रेल मंडल ने सोमवार को यह जानकारी दी. कहा कि करीब डेढ़ माह से रद्द मेमू ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ेगी. रेलवे ने चक्रधरपुर- राउरकेला सारंडा मेमू समेत 8 मेमू ट्रेनों की सेवा बहाल की जा रही है. ट्रेनों के शुरू होने से चक्रधरपुर से राउरकेला के बीच के छोटे स्टेशनों तक जाने वाले यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी.

किस दिन से कौन सी ट्रेन चलेगी, यहां देखें लिस्ट

  • 68025 चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू ट्रेन 11 मार्च 2025 से
  • 68026 राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू ट्रेन 12 मार्च 2025 से
  • 68029 राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू ट्रेन 11 मार्च 2025 से
  • 68030 झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू ट्रेन 12 मार्च 2025 से
  • 68031 झारसुगुड़ा-संबलपुर मेमू ट्रेन 11 मार्च 2025 से
  • 68032 संबलपुर-झारसुगुड़ा मेमू ट्रेन 11 मार्च 2025 से
  • 68033 झारसुगुड़ा-संबलपुर मेमू ट्रेन 12 मार्च 2025 से
  • 68034 संबलपुर-झारसुगुड़ा मेमू ट्रेन 12 मार्च 2025 से

Read more

Local News