Dhanbad News :संतोषी पूजा महोत्सव में भजन गायिका पल्लवी झा ने जमाया रंग
टाटा सिजुआ एक नंबर में आयोजित पांच दिवसीय संतोषी पूजा महोत्सव में रविवार की रात भजन गायिका पल्लवी झा नाइट का आयोजन हुआ. उन्होंने हिंदी, भोजपुरी, मगही भाषा में भजन प्रस्तुत किया. उन्होंने अपने भजन हमर दूल्हा पूजा पाठ…प्रयागराज जाके महाकुंभ नहाएबे…ले चले सईयां बाबा दुआरे… अड़हूल फुलवा तोड़बो गे…हंस पे सवार होके आजा मइयां… आदि गीतों को सुन लोग नाचने झूमने पर विवश हो गये. अन्य गायकों में सोनू राम, शशि छावड़ा, गायिका श्वेता सिंह ने भी भजन प्रस्तुत कर लोगों का दिल जित लिया. इस दौरान राधा-कृष्ण, महाकाल एवं गंगा आरती की आकर्षक झांकी निकाली गयी. मौके पर निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र महतो, शंभु महतो, मनोहर नोनियां, गौतम सिंह, मृत्युंजय सिंह, सोनू सिंह, मोहन लाल नोनियां, राजीव कुमार, सुरेंद्र नोनियां, मनोज प्रसाद, मुखलाल हरि आदि थे.