जामताड़ा: जिले को शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बड़ी सौगात दी है. करमाटांड़ के बगरीडीह गांव में महिला डिग्री कॉलेज के निर्माण की आधारशिला मंत्री इरफान अंसारी ने रखी. करोड़ों की लागत से बनने वाले इस महिला डिग्री कॉलेज के निर्माण से स्थानीय छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा.

उच्च शिक्षा के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर: मंत्री
दरसअल, इस क्षेत्र में महिला डिग्री कॉलेज नहीं रहने के कारण छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने के लिए मजबूरन बाहर जाना पड़ता था. ऐसी स्थिति में इस क्षेत्र में महिला डिग्री कॉलेज बनने से पढ़ने वाली छात्राओं को बाहर जाना नहीं पड़ेगा. अब उन्हें अपने जिले में ही उच्च शिक्षा मिलेगी.
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने आगे कहा कि अब इस क्षेत्र की बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा. काफी बरसों से बच्चियों के लिए एक महिला डिग्री कॉलेज की मांग हो रही थी, आज हमारी सरकार ने इस मांग को पूरा किया है. मंत्री ने इसे हेमंत सरकार की बड़ी उपलब्धि बताई है.
पढ़ाई के लिए दूसरी जगहों पर जाते थे
आपको बता दें कि लड़कियों के लिए जामताड़ा जिले में कोई डिग्री कॉलेज नहीं हैं. ऐसे में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से बच्चियों को या तो बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ती थी या फिर जामताड़ा से दूसरे जिले में जाकर शिक्षा हासिल करनी पड़ती थी. लेकिन महिला डिग्री कॉलेज बनने से आदिवासी, अल्पसंख्यक, कमजोर वर्ग की छात्राओं को शिक्षा मिलने में सहुलियत होगी.