चाणक्या आईएएस एकेडमी के जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने छात्राओं के साथ केक काटकर महिला दिवस मनाया
केक काटकर महिला दिवस मनाती रीमा मिश्रा व अन्य हजारीबाग. चाणक्या आईएएस एकेडमी के जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने छात्राओं के साथ केक काटकर महिला दिवस मनाया. रीमा मिश्रा ने कहा कि महिलाएं देश के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा रही हैं. इन्होंने पलामू से अहमदाबाद, जयपुर, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में नारी सशक्तिकरण के कार्यों पर अपनी पहचान बनायी है. चाणक्या आईएएस एकेडमी के 25 शाखाओं में जेनरल मैनेजर के पद पर रहकर युवतियों को शिक्षा के प्रति जागरूक और महिलाओं को अपने अधिकार, दायित्व और विचार के लिए प्रेरित करते हैं. जिससे पिछड़े इलाके में महिलाओं के बीच रीमा मिश्रा की अलग पहचान है. इन्होंने कहा कि चाणक्या एकेडमी में पढ़ने वाली कई लड़कियां सिविल सेवा में आईएएस, आईपीएस समेत राज्य के उच्च पदाधिकारी बन सेवा दे रहे है. जिससे देश गौरवान्वित है. इन्होंने कहा कि लड़कियां अपनी मेहनत, लगन से पढाई कर कामयाबी हासिल कर अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बनने की सलाह दी. इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए रीमा मिश्रा को वर्ष 2016 में तत्कालीन राज्यपाल और वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुमू ने अवार्ड देकर सम्मानित किया था. इन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति शिक्षा, विकास और उत्थान करने के क्षेत्र में संतुिष्ट मिलती है.