गया में पिछले दिनो फायर ब्रिगेड की महिला सिपाही ज्योति कुमारी के आत्महत्या का खुलासा हो गया. इस घटना में उसके प्रेमी का नाम सामने आया है.
अग्निशमन विभाग में प्रतिनियुक्ति महिला सिपाही ज्योति कुमारी के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने सिपाही राजेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वरीय पुलिस अधीक्षक ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 25 फरवरी 2025 को शेरघाटी अग्निशमन विभाग में कार्यरत महिला सिपाही के द्वारा आत्महत्या की सूचना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक के द्वारा एएसपी शैलेंद्र सिंह एवं शेरघाटी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार को छानबीन की जिम्मेवारी दी गयी थी. घटना को लेकर कांड संख्या 97/25 दर्ज कार्रवाई शुरू की गयी. घटना में दो नामजद आरोपितों में से एक राजेश कुमार जो नवादा जिले के रहुई थाना अंतर्गत डेढ़वारा का निवासी है, उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपित ने स्वीकार किया कि मृतका सिपाही के साथ उसका प्रेम प्रसंग था. शादीशुदा रहने के कारण उससे शादी से इन्कार कर दिया. इसकी वजह से दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और उसने नाराज होकर इस प्रकार का कदम उठाया.
ज्योति कुमारी ने की थी आत्महत्या
उल्लेखनीय है कि प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित क्वार्टर में सिपाही ज्योति कुमारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के वक्त वह अपने क्वार्टर में अकेली थी. सुबह में पुलिस ने उसका शव बरामद किया था. घटना के बाद ज्योति के मायके व ससुराल वालों ने आत्महत्या के लिए उकसाने व उसे प्रताड़ित करने के आरोप में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद व सिपाही राजेश कुमार के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया था. परिजनों का आरोप था कि पदाधिकारी ज्योति को हमेशा प्रताड़ित करते थे, उसे कपड़ा धुलवाते थे. खाना बनवाते थे. इससे वह काफी परेशान रहती थी. इसको लेकर वरीय अधिकारियों से भी महिला सिपाही व उसके परिवार वालों ने शिकायत की थी.