Thursday, March 6, 2025

रांची में एक कपड़ा दुकान में आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई.

Share

Fire broke out in Ranchi

रांची: राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित बूटी मोड़ के पास एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई है. जब तक आग पर काबू पाया गया कपड़ा दुकान पूरी तरह से जल कर राख हो गया. इस आगलगी में कपड़ा दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है.

शार्ट सर्किट से लगी आग

रांची के बूटी मोड़ स्थित तुलिका यूनिफार्म हाउस में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेजी से दुकान में फैली की किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला, दुकान के आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर भाग कर अपनी जान बचाई. कपड़ा दुकान होने की वजह से आग बेहद तेज गति से दुकान में फैली, जिसकी वजह से दुकान में रखे हुए सभी तरह कपड़े जल कर राख हो गए. बताया जा रहा है कि कपड़ा दुकान में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग और सदर थाना को मामले की जानकारी दी गई. हालांकि जब तक दमकल के वाहन मौके पर पहुंचते तब तक दुकान पूरी तरह से तबाह हो चुका था. मौके पर पहुंचे दमकल के वाहनों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने की घटना की जांच की जा रही है. अब तक आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

डोरंडा में कार जल कर राख

वहीं, दूसरी तरफ गुरुवार को ही डोरंडा इलाके में एक पुलिस वाले के घर में पार्क की गई कार में अचानक आग लग गई. आग की वजह से कार पूरी तरह जल कर बर्बाद हो गया.

Read more

Local News