Thursday, March 6, 2025

 NTPC बाढ़ में धूमधाम से मनाया गया  27वां स्थापना दिवस, आकाश में छोड़े गए नीले और सफेद गुब्बारे 

Share

राजधानी पटना के बाढ़ में एनटीपीसी में बुधवार को 27वां स्थापना दिवस मनाया गया.

  • Patna: दिनांक 06 मार्च 2025 को एनटीपीसी बाढ़ में 27वां स्थापना दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया. इस विशेष अवसर पर पूरे बाढ़ टीम के साथ-साथ सीआईएसएफ, कल्याणकारी संगठनों और अन्य एजेंसियों के सदस्य भी शामिल हुए. समारोह की शुरुआत कार्यकारी निदेशक जी. श्रीनिवास राव द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ. इसके साथ ही एनटीपीसी गीत का भी गायन हुआ.

कार्यकारी निदेशक ने सभा को किया संबोधित

जी. श्रीनिवास राव ने सभा को संबोधित करते हुए एनटीपीसी बाढ़ की गौरवशाली यात्रा और ऊर्जा क्षेत्र में इसके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने एनटीपीसी बाढ़ से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के समर्पित प्रयासों की सराहना की और कृतज्ञता व्यक्त की.

केक काटते अतिथी

काटा गया केक

इस भव्य समारोह में के. एन. रेड्डी (ईडी-पीएम), श्रीकांत केरहालकर (जीएम-ओएंडएम), ए. के. रज़ा (जीएम-मेंटेनेंस एंड एफएम), एस. बी. सिंह (जीएम-प्रोजेक्ट) और मंदाकिनी क्लब की अध्यक्ष कविता राव की गरिमामयी उपस्थिति रही. समारोह के समापन में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा केक काटा गया और एनटीपीसी के प्रतीकात्मक रंग नीले और सफेद गुब्बारे आकाश में छोड़े गए.

Read more

Local News