गया जिले के इमामगंज पुलिस ने तीन आरोपितों को शक के आधार पर जब हिरासत में लिया तो उन्होंने बताया कि वह जिले में एक आदमी की हत्या करने के लिए आए थे.
इमामगंज थाना क्षेत्र के विनैयका गांव से पुलिस ने कट्टे के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी किसी की हत्या करने के लिए एकत्र हो रहे थे. घटना के पहले ही पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तारी के बाद इमामगंज डीएसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गयी.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई: डीएसपी अमित कुमार
प्रेसवार्ता में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि एसएसपी आनंद कुमार के निर्देशानुसार, गया पुलिस द्वारा जिले में अवैध हथियार रखने वालों व हथियार तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान तीन मार्च को थानाध्यक्ष अमित कुमार को सूचना मिली कि बिहार व झारखंड के सीमावर्ती लोधेया-विनैयका मुख्य मार्ग के दक्षिण कच्ची सड़क के पास कुछ अपराधी अवैध आर्म्स के साथ घूम रहे हैं. सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के बाद इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी लोधेया-विनैयका मुख्य मार्ग के दक्षिण कच्ची सड़क के नजदीक पहुंचे तो पुलिस वाहन को देखकर तीन व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे. जहां सशस्त्र बल के सहयोग से अपराधियों को पकड़ लिया गया.
दो आरोपित चतरा जिले के
पुलिस के द्वारा पकड़ में आये युवकों की पहचान इमामगंज थाना क्षेत्र के गेजना गांव के रहने वाले वीरेंद्र यादव के पुत्र शिवराज कुमार, झारखंड राज्य के चतरा जिला अंतर्गत प्रतापपुर थाना क्षेत्र के नवरतनपुर गांव के रहने वाले लियाकत खान के पुत्र जायद खान व प्रतापपुर थाना क्षेत्र के महकमपुर गांव के रहने वाले साहेब यादव के पुत्र गौतम कुमार के तौर पर की गई.
पुलिस के सवालों का आरोपित नहीं दे पाए जवाब
पकड़ाये तीनों व्यक्तियों की विधिवत तलाशी ली गयी, तो जायद खान उर्फ छोटे के पास से एक कट्टा बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि जब आर्म्स के संबंध में पूछताछ की गयी, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. तत्पश्चात तीनों को गिरफ्तार कर इमामगंज थाना लाया गया.
आरोपित ने स्वीकारा हत्या करने के लिए आया था बिहार
पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान जायद खान ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज बांस बाजार में एक व्यक्ति की हत्या करने के उद्देश्य से लोधेया आये थे. इस संबंध में इमामगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इन बदमाशों की गिरफ्तारी में इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, अपर थानाध्यक्ष रास बिहारी प्रसाद, एसआइ चंदन कुमार राम, आकाश कुमार, अनिल कुमार, अजय कुमार डायल 112, सिपाही विशाल कुमार, गुड्डू कुमार, विनोद कुमार डायल 112, महिला सिपाही कविता कुमारी डायल 112 शामिल थे.