रांचीः राजधानी रांची के स्टेशन रोड स्थित एक निजी अस्पताल में गढ़वा के रंका से इलाज करवाने आए चौकीदार की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलने के बाद चुटिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप
परिजनों का आरोप है कि विजय कुमार पासवान का इलाज के दौरान अस्पताल में चार दिन पहले ही मौत हो गई थी. इसके बावजूद डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रखा था और बात परिजनों से छिपाई गई थी. इसी बात को लेकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
पित्त की थैली का ऑपरेशन हुआ था
मृतक के भाई सुरेंद्र ने बताया कि 20 फरवरी को उनके छोटे भाई विजय की अस्पताल में पित्त की थैली का ऑपरेशन हुआ था. उसकी पित्त की थैली में स्टोन था. मृतक के भाई का कहना है कि ऑपरेशन के बाद विजय को होश ही नहीं आया था. उन्हें तीन दिनों के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि ब्रेन हेमरेज की वजह से विजय की मौत हो गई.
ब्रेन हेमरेज बना मौत का कारण
अब परिजनों का सवाल है कि ऑपरेशन पित्त की थैली में स्टोन का हुआ था, लेकिन ब्रेन हेमरेज से आखिर कैसे विजय की मौत हुई है. परिजनों का यह भी आरोप है कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद कभी भी विजय को होश नहीं आया. इस दौरान डॉक्टर ने किसी को भी विजय से मिलने भी नहीं दिया. अचानक सोमवार की रात बताया गया कि विजय की मौत हो गई है.
वेंटिलेटर पर रख पैसे वसूल रहे थे डॉक्टर!
मृतक विजय पासवान के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन उनके भाई की मौत के बावजूद उन्हें वेंटिलेटर पर रखकर उनसे पैसे की ठगी कर रहे थे. इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच काफी कहासुनी हुई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलने के बाद चुटिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. इसके बाद सभी को थाना बुलाकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी निगाह
इस संबंध में चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने और अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. मामले पर उचित कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का समय और वजह दोनों सामने आ जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.