Monday, March 3, 2025

हजारीबाग में रोजगार मेला आयोजित किया गया. मेले में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक थी.

Share

हजारीबाग: जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. यह आयोजन जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया. एक दर्जन से अधिक काउंटर बनाए गए थे. जहां महिलाओं की संख्या सबसे अधिक देखी गई. कहा जा सकता है कि रोजगार पाने के लिए महिलाएं काफी उत्सुक थीं.

जिले के कार्मेल चौक स्थित पैराडाइज रिसॉर्ट में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें हजारीबाग के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से भी युवक-युवतियां रोजगार पाने के लिए पहुंचे. खासकर रोजगार मेले में महिलाओं और युवतियों का रुझान सबसे अधिक देखा गया. शायद ही कोई काउंटर ऐसा रहा हो जहां महिलाएं रजिस्ट्रेशन कराती नजर न आई हों. वहीं, कई ग्रामीण महिलाएं भी दिखीं जो सिलाई में अपना करियर बनाना चाहती हैं. ऐसे में वे रजिस्ट्रेशन कराकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रयास कर रही हैं.

आत्मनिर्भर होना जरूरी: महिलाएं

महिलाओं का यह भी कहना है कि रोजगार के मामले में महिलाएं पुरुषों से ज्यादा संवेदनशील होती हैं. महिलाएं आत्मसम्मान चाहती हैं और आत्मसम्मान पाने के लिए आत्मनिर्भर बन रही हैं. यही वजह है कि रोजगार मेले में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. इस मेले में मैट्रिक और इंटरमीडिएट पास युवाओं की संख्या ज्यादा देखी गई. इस दौरान कई युवक-युवतियों को ऑन स्पॉट रोजगार भी दिया गया, जबकि कुछ लोगों का रजिस्ट्रेशन कर कहा गया कि एक निश्चित समय अंतराल में उन्हें रोजगार से जोड़ दिया जाएगा.

कार्यक्रम का उद्घाटन हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने किया. उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि यह रोजगार मेला युवाओं को एक अच्छा अवसर दे रहा है. जहां युवक-युवतियां अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सबसे पहले रोजगार प्राप्त करना जरूरी है. इसके बाद कई दरवाजे अपने आप खुल जाते हैं.

Read more

Local News