लगातार तेजी से बढ़ रहे साइबर ठगी का शिकार होने से बचने के लिए आपको केवल कुछ महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखना बेहद आवश्यक है. वरना आपकी एक गलती आपका अकाउंट खली करवा सकती है.
बीते कुछ समय से झारखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. एक ओर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठा रही महिलाएं बहुत खुश है, तो वहीं दूसरी उन्हें मिलने वाली राशि पर साइबर ठग की भी नजर है. इसे लेकर ठगी के कई मामले भी सामने आ चुके हैं. हाल ही में 27 फरवरी को मंईयां सम्मान योजना और किसान समृद्धि योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 12 युवकों को देवघर से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से छापेमारी टीम ने 17 मोबाइल फोन के साथ-साथ 23 सिम कार्ड और 11 प्रतिबंध टारगेटेड सिम जब्त किये थे.
योजना के नाम पर आएं फोन कॉल से सावधान
मंइयां सम्मान योजना के नाम पर हो रही साइबर ठगी से बचने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखना बेहद आवश्यक है. सबसे पहली बात कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं होती है. तो अगर आपसे योजना के नाम पर कोई भी कॉल कर पैसे या बैंक डिटेल्स मांगे तो उनके साथ कोई भी जानकारी साझा न करें. बताते चलें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद इस बात का ऐलान किया था कि योजना को लेकर किसी प्रकार का कोई फोन कॉल नहीं किया जाता है.
अनजाने लिंक पर क्लिक करने से बचें
इसके अलावा मैसेज के जरिये भी फर्जीवाड़ा चल रहा है. आपके व्हाट्सएप नंबर या टेलीग्राम नंबर पर अनजाने नंबरों से योजना से संबंधित लिंक भेजा जाता है. लेकिन भूलकर भी आपको इस तरह के किसी अनजाने लिंक पर क्लिक नहीं करना है. क्योंकि ऐसा करते ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा.
पुलिस को तुरंत दें फ्रॉड कॉल की सूचना
अगर आपको कभी भी इस तरह का कोई फ्रॉड कॉल आता है तो आप तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. आपके सूचना देने के बाद पुलिस तुरंत ऐसे फ्रॉड कॉल करने वालों को ढूंढकर उनपर कार्रवाई करेगी. इसके अलावा साइबर अपराध से संबंधित कोई भी सूचना पुलिस को देने के लिए आप मोबाइल नंबर 9798302117 पर गुप्त सूचना दे सकते हैं. सूचना देने वाले का नाम पुलिस गोपनीय रखेगी. अगर आप अनजाने में साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर या आधिकारिक वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर जाकर पुलिस को इसकी सूचना दें.
होली से पहले मिलेंगी छठी और सातवीं किस्त
बताते चलें मंईयां सम्मान योजना की छठी और सातवीं किस्त होली से पहले सभी लाभुक महिलाओं के खाते में भेज दिए जाएंगे. मंत्री चमरा लिंडा ने सदन में ऐलान कर उक्त बात की जानकारी दी थी.