बिहार में एक महिला को सोशल मीडिया का ऐसा लत था कि वह अपने पति तक को त्यागने को तैयार हो गई. उसने कहा कि वह पति को छोड़ सकती है, लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो डालना नहीं छोड़ेगी.
बिहार के कटिहार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने कहा कि वह अपने पति को छोड़ देगी, लेकिन सोशल मीडिया नहीं छोड़ेगी. महिला की इस बात से लोग काफी हैरान हैं. मामला पहले पुलिस के पास पहुंचा और अब यह परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा है. मामले को लेकर पति ने शिकायत की है कि मेरी पत्नी दिनभर सोशल मीडिया पर समय बिताती है. इन सब के चक्कर में वह अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को नजरअंदाज कर रही है. साथ ही पति ने आरोप लगाए कि मेरी पत्नी मेरे साथ समय नहीं बिताती और हमेशा ऑनलाइन रहती है.
पति को छोड़ सकती हूं, सोशल मीडिया नहीं
परिवार परामर्श केंद्र में परेशानी बताते हुए पति ने आरोप लगाया कि पत्नी अनजान लोगों से बातचीत करती है. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती है. आरोप को लेकर महिला ने कहा कि सोशल मीडिया मेरा निजी मामला है. मुझे अपनी तस्वीरें पोस्ट करने का पूरा हक है. उसने साफ कहा कि वह अपने पति को छोड़ सकती है, लेकिन इंस्टाग्राम और फेसबुक पर तस्वीरें डालना नहीं छोड़ेगी.
समझाने के बाद भी नहीं मानी महिला
मामले को लेकर केन्द्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने बताया कि सोशल मीडिया से लोगों को फायदा पहुंच रहा है तो वहीं कई लोगों की मानसिकता पर भी दुष्प्रभाव हो रहा है. सोशल मीडिया की वजह से लोगों के परिवार में दरारें आ रही हैं और पति व पत्नी के रिश्ते में खटास भी पैदा हो रहे हैं. दीपक ने आगे बताया कि महिला को काफी समझाने के बाद भी वह नहीं मानी, और कहने लगीं चाहे कुछ भी हो जाए वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं छोड़ेंगी. चाहे उसे पति और परिवार को क्यों न छोड़ना पड़ जाए. जब दोनों के बीच आपस में कोई सुलह नहीं हुई तो केन्द्र ने दोनों को वापस भेज दिया.