Friday, February 28, 2025

आखिरकार शिवदीप लांडे ने किया अपनी नई पारी ऐलान, 4 मार्च से इस बैनर तले बिहार में करेंगे काम

Share

बहुचर्चित आईपीएस अधिकारी रहे शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को इस्तीफा दिया था. उस समय लांडे पूर्णिया के आईजी पद पर तैनात थे. शुक्रवार 28 फरवरी को उन्होंने नई पारी का ऐलान किया है.

रियल सिंघम के नाम से मशहूर शिवदीप लांडे ने शुक्रवार को अपनी नई पारी का ऐलान किया. लांडे ‘रन फॉर सेल्फ’ के बैनर तले बिहार में रह कर काम करेंगे. फिलाहल उन्होंने किसी राजनितिक दल में शामिल होने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि उनका आने वाला बिहार की बेहतरी में लगायेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार को बदलने के मकसद से वो काम करेंगे. प्रेस वार्ता के दौरान शिवदीप लांडे ने कहा कि वे अपनी नई पहल मुंगेर से 4 मार्च को शुरू करेंगे. उन्होंने मुंगेर से ही आईपीएस सेवा की शुरुआत की थी अब वहीं से नई शुरुआत भी करेंगे. आज लांडे ने अपनी पत्नी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेस में ‘रन फॉर सेल्फ’ नामक बैनर तले अपनी नई पारी की घोषणा की. लांडे ने कहा कि बिहार के युवा देश के हर क्षेत्र में आगे बढकर काम कर रहे हैं. यहां के युवा से सभी को उम्मीदें हैं. इसलिए वे बिहार के युवाओं से मिलने के लिए उनके बीच पहुंच रहे हैं. शिवदीप लांडे ने कहा, “मैं बिहार की दशा और दिशा को सुधरने के लिए निकला हूँ. मैंने खाकी वर्दी छोड़ी है लेकिन अंदर से आज भी खाकी में हूँ. हमें अब सिर्फ बिहार को बदलने के लिए काम करना है.” 

Read more

Local News