केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश की वजह से उनके परिवार को नई जान मिली है. उन्हें सीएम नीतीश के नाम का लॉकेट पहनना चाहिए.
बिहार में इनदिनों सियासी हलचल तेज है. विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीति और भी गरम होती जा रही है. नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू परिवार में थोड़ी भी हया है तो उन्हें नीतीश नाम का लॉकेट अपने गले में लटका लेना चाहिए, क्योंकि सीएम नीतीश कुमार के कारण ही उनके परिवार को नई जान मिली. डिप्टी सीएम तक बनाया गया.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा अगला चुनाव
पत्रकारों ने जब गिरिराज सिंह से विपक्ष द्वारा बीजेपी पर आरोप लगाए जाने का सवाल किया तो जबाव देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झूठ बोलना उनकी फितरत है. वे जनता में भ्रम फैलाना चाहते हैं, जिसमें वे कभी सफल नहीं होंगे. एनडीए पूरी तरह एकजुट हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 2010-15 में राजद के पास महज 22 सीटें थीं. यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं होते तो यह परिवार राजनीति के बियावान में चला गया होता. आज लालू प्रसाद का परिवार उनके नमक का कर्ज अदा नहीं कर रहा है. उन सभी को तो सीएम नीतीश के नाम का लॉकेट पहनना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मर्यादा तोड़ना, अपसंस्कृति फैलाना राजद की निशानी बन चुकी है, लेकिन बिहार की जनता इन सबसे अलग है. वह सबकुछ समझती है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका करारा जबाव जनता देगी.
बजट सत्र आज से शुरू
दूसरी तरफ, बिहार विधान मंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है, जो 28 मार्च तक चलेगा. इस एक महीने के सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी, जिनमें राज्य की आर्थिक स्थिति, विकास कार्यों और बजट पर चर्चा होगी. पहले दिन सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने जा रही है. नीतीश कैबिनेट में हाल ही में शामिल हुए 7 नए मंत्री पहली बार सदन की कार्यवाही का हिस्सा बनेंगे. वहीं, राजद एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता बहाल होने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है.