रांची में ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर जिला परिवहन कार्यालय ने तीन महीने में 214 लोगों के डीएल सस्पेंड किए हैं. इनमें बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 106 लोगों के डीएल को सस्पेंड किया गया है.
रांची-ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना वाहन चालकों को भारी पड़ रहा है. ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर रांची जिला परिवहन कार्यालय ने तीन माह (अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024) तक कुल 214 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए हैं. इनमें सबसे अधिक बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर कुल 106 लोगों के डीएल सस्पेंड किए गए हैं. अलग-अलग नियमों का उल्लंघन करने पर अक्तूबर, 2024 में कुल 80, नवंबर में 41 और दिसंबर, 2024 में कुल 93 लोगों के डीएल सस्पेंड हुए हैं. अकेले, साल 2024 में कुल 3628 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हुए हैं
वाहन में छेड़छाड़ करने पर हुई कार्रवाई
तीन माह में अनसेफ कंडीशन यानी वाहन में किसी प्रकार की छेड़छाड़ करने पर कुल 26, दो पहिया वाहनों में पीछे बैठे लोगों के हेलमेट नहीं पहनने पर 82 और दो पहिया वाहन चलाते समय खुद वाहन चालकों के हेलमेट नहीं पहनने पर कुल 106 लोगों के डीएल सस्पेंड किये गये हैं.
किस साल कितने लाइसेंस सस्पेंड
साल-कितने लाइसेंस सस्पेंड
2024-3628
2023-6248
2022-7363
2021-8033
2020-23,757
2019-1,715
2018-10,485
पहली बार में तीन माह के लिए होता है डीएल सस्पेंड-डीटीओ
रांची के डीटीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि पहली बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तीन माह और दूसरी बार पकड़े जाने पर भी तीन माह के लिए डीएल सस्पेंड किया जाता है, जबकि तीसरी बार में ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है.