Tuesday, February 25, 2025

राष्ट्रीय जनता दल की अहम बैठक रांची में हुई. जिसमें सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई.

Share

RJD Meeting In Ranchi

रांचीः झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल संगठन विस्तार के लिए सदस्यता अभियान चला रहा है. 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान की अभी तक की प्रगति को लेकर प्रदेश राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में गहन समीक्षा बैठक की गई. बैठक में राज्य के सदस्यता अभियान प्रभारी गिरधारी गोप, उपाध्यक्ष श्यामदेव सिंह, अनिता यादव, बिश्रामपुर से राजद विधायक नरेश सिंह, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव के साथ-साथ सभी जिलों के राजद जिलाध्यक्ष और जिला सदस्यता अभियान प्रभारी मौजूद रहे.

हर बूथ पर कम से कम 25 सदस्य बनाने का लक्ष्य

सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य साफ है कि हमें झारखंड के हर पोलिंग बूथ पर कम से कम एक सक्रिय सदस्य और 25 सदस्य जरूर बनाना है, ताकि हमारी उपस्थिति राज्यव्यापी और हर एक बूथ पर हो सके. उन्होंने कहा कि अभी तक कोडरमा, चतरा और पलामू जैसे जिलों में सदस्यता अभियान की रफ्तार अच्छी है. वहीं गोड्डा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा में रफ्तार थोड़ी कम है. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान सदस्यता अभियान में पिछड़ रहे जिलों के नेताओं से और अधिक मेहनत करने का आह्वान किया गया है.

लालू प्रसाद की विचारधारा को आगे बढ़ाना है

झारखंड राजद सदस्यता अभियान समीक्षा बैठक में शामिल हुईं राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि लालू प्रसाद की विचारधारा को झारखंड में आगे तक ले जाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी को पुरी उम्मीद है कि 31 मार्च 2025 तक सदस्यता अभियान अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा.

Read more

Local News