गिरिडीहः जैक मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने शनिवार को गिरिडीह में छापेमारी की. गिरिडीह पुलिस के सहयोग से कोडरमा पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में संचालित एक कोचिंग सेंटर में दबिश दी है. पुलिस ने कोचिंग सेंटर के 7 छात्रों को हिरासत में लेकर थाना लाया है. सातों छात्रों से थाने में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कोडरमा और गिरिडीह के पुलिस अधिकारी शामिल हैं.
दो विषयों का पेपर लीक हुआ था
यहां बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल 10वीं बोर्ड परीक्षा के विज्ञान और हिंदी का पेपर लीक हो गया था. विज्ञान और हिंदी विषय का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. जब परीक्षा हुई तो वायरल प्रश्न पत्र का मिलान किया गया था. जिसमें प्रश्न पत्र हूबहू निकला था. जिसके बाद उक्त दोनों विषय की परीक्षा को रद्द करते हुए जांच कमेटी गठित की गई थी.
गिरिडीह के साथ छात्रों से पूछताछ
वहीं जांच के लिए गिरिडीह और कोडरमा जिले में अलग-अलग टीम बनाई गई है. जांच के दौरान कोडरमा पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं शनिवार को कोडरमा पुलिस गिरिडीह पहुंची और एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले सात छात्रों को हिरासत में लिया है. उनसे गिरिडीह के थाने में पूछताछ की जा रही है. दोनों जिले के पुलिस अधिकारी छात्रों से पूछताछ कर रहे हैं. साथ ही छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाला जा रहा है. पूछताछ के बाद पुलिस आगे की रणनीति पर काम करेगी.
डीएसपी मुख्यालय 2 ने की पुष्टि
इस संबंध में गिरिडीह के डीएसपी मुख्यालय 2 कौशर अली ने कहा कि कोडरमा पुलिस गिरिडीह आयी है. पेपर लीक के मामले में पूछताछ के लिए सात छात्रों को थाना लाया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कुछ जानकारी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.