भागलपुर में कल दो घंटे तक पीएम नरेंद्र मोदी रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी बिहार को बड़ी सौगात नहीं दे सकते है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं. यहां एयरपोर्ट मैदान से बिहार और देश के किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त की राशि भेजेंगे. यहां लगभग दो बजे से वे दो घंटे तक मौजूद रहेंगे. बिहार के कुल 76 लाख किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये भेजे जायेंगे. कुल 1600 करोड़ रुपये बिहार के किसानों के खाते में जायेंगे, भागलपुर से ही देश के किसानों के खाते में भी किसान सम्मान निधि की राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भेजेंगे. देश के कुल 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये भेजे जायेंगे.
किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भेजेंगे पीएम मोदी
किसान सम्मान निधि की यह 19वीं किस्त होगी. इसके अलांवा राज्य में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और शोध संस्थानों की भी प्रधानमंत्री सौगात दे सकते हैं. कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिरकत करेंगे. केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, कृषि मंत्री मंगल पांडेय अन्य वरीय अधिकारी पीएम के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
हवाई अड्डा में छह मेडिकल टीम रहेगी तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए हवाई अड्डा परिसर में छह मेडिकल टीम की तैनाती की गयी है. सभी टीम 24 फरवरी को सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक मौजूद रहेगी. एक टीम में दो से तीन डॉक्टर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन व अन्य स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे. हर टीम के साथ एक-एक एंबुलेंस भी रहेगा. इससे संबंधित अधिसूचना सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने जारी कर दी है. कर्मियों से कहा गया है कि 24 फरवरी के लिए किसी तरह का अवकाश मान्य नहीं होगा.
हवाई अड्डा परिसर में भारी संख्या में किसान जुटेंगे
कार्यक्रम शुरू होने से कई घंटे पहले से हवाई अड्डा परिसर में भारी संख्या में किसान जुटेंगे. अगर किसी नेता या आमलोगों को स्वास्थ्य सेवा की जरूरत पड़ेगी तो मेडिकल टीम इलाज करेगी. पहली मेडिकल टीम में डॉ अभिषेक कुमार, डॉ आरपी जायसवाल, डॉ रमाशंकर सुमन, दूसरी टीम में डॉ पंकज कुमार चौधरी, डॉ रवीश रंजन, तीसरी टीम में डॉ दीपक मिश्र, डॉ रिशु कुमार, चौथी टीम में डॉ मुनेश कुमार, डॉ दिनेश कुमार, पांचवीं टीम में डॉ विवेक कुमार, डॉ मोइनुद्दीन और छठी मेडिकल टीम में डॉ अनिकेत साहा व डॉ सुनील कुमार हैं.
पीएम के कार्यक्रम का प्रखंडों में होगा प्रसारण
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी प्रस्तावित किया गया है. राज्य के 534 प्रखंडों से सीधा प्रसारण की तैयारी है. खेती में बेहतर करने वाले किसानों को भी पीएम यहां सम्मानित करेंगे, नवाचारी गतिविधि करने वाले किसानों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा बिहार में बदले कृषि की भी प्रस्तुति देने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
बिहार के किसानों में बांटे जा चुके हैं 25500 करोड़
बिहार के 86 लाख किसानों के बैंक खाते में इससे पहले 25500 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं. जबकि देशभर के 11 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 3.46 लाख करोड़ रुपये भेजे गये हैं