Thursday, January 23, 2025

Bihar : ई-सिगरेट तस्करी मामले में रेलवे स्टेशन प्रबंधक सस्पेंड, कोचिंग सुपरिटेंडेंट पर भी गिरी गाज

Share

PATNA: बिहार में सरकारी स्कूलों में कार्यरत 545182 शिक्षकों में से केवल 33227 शिक्षकों ने ही अबतक ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है। शिक्षा विभाग ने विशेष परिस्थितियों में स्थानांतरण के लिए 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच इन शिक्षकों का दबादला कर दिया जाएगा।

दरअसल, बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए जो पॉलिसी बिहार सरकार लेकर आई थी, उसपर पिछले दिनों खुद सरकार ने ही रोक लगा दी थी हालांकि विशेष परिस्थिति में शिक्षकों के ट्रांसफर करने की बात कही गई थी। सरकार के आदेश पर शिक्षा विभाग ने विशेष परिस्थिति में ट्रांसफऱ कराने वाले शिक्षकों से 1 से 15 दिसंबर के बीच आवेदन मांगा था।

स्थानांतरण के लिए 7 कारण

शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण के लिए 7 कारण निर्धारित किए हैं, जिनके आधार पर शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। इनमें दिव्यांगता, गंभीर बीमारी, आवागमन की समस्या और घर से स्कूल की दूरी आदि शामिल हैं। सबसे अधिक आवेदन शिक्षकों के वर्तमान विद्यालय और उनके घर के बीच की दूरी के आधार पर प्राप्त हुए हैं।

स्थानांतरण कब होगा?

बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 545182 शिक्षकों में से केवल 33227 शिक्षकों ने ही अबतक ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के अनुसार, स्थानांतरण की प्रक्रिया 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच पूरी की जाएगी। सभी स्थानांतरित शिक्षक 1 जनवरी से अपने नए विद्यालय में योगदान देंगे।

कौन-से शिक्षकों को मिलेगी प्राथमिकता?

दिव्यांग शिक्षक: जिन शिक्षकों को आंख या पैर से संबंधित दिव्यांगता है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

गंभीर बीमारी से ग्रस्त शिक्षक: गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षकों को भी प्राथमिकता मिलेगी।

महिला शिक्षक: जिन स्कूलों तक पहुंचने के लिए आवागमन के साधन उपलब्ध नहीं हैं, वहां की महिला शिक्षकों को सड़क से जुड़े स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा।

दूरदराज के स्कूलों में पदस्थापित शिक्षक: जो शिक्षक अपने घर से काफी दूर स्थित स्कूलों में पदस्थापित हैं, उन्हें भी स्थानांतरित किया जाएगा।

Read more

Local News