Saturday, February 22, 2025

SKMCH अस्पताल के बाहर मिला नवजात का शव, कूड़े के ढेर पर नोच रहे थे कुत्ते

Share

मुजफ्फरपुर के SKMCH में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया. अस्पताल के गेट नंबर तीन के पास कूड़े के ढेर में नवजात का शव मिला, जिसे कुत्तों ने नोच डाला. शव घंटों पड़ा रहा, लेकिन अस्पताल प्रशासन अनजान बना रहा. पुलिस ने जांच शुरू की.

मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल में गुरुवार देर शाम मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. अस्पताल के गेट नंबर तीन के पास कूड़े के ढेर में एक नवजात शिशु का शव फेंका हुआ मिला, जिसे कुत्तों ने नोच-नोचकर बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया। सिर और पैर पूरी तरह खा लिए गए थे.

कई घंटे तक चलता रहा भयावह मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुत्ते घंटों तक शव को नोचते रहे लेकिन अस्पताल प्रबंधन और SKMCH ओपी की ओर से उन्हें भगाने की कोई पहल नहीं की गई. इस दौरान कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया.

अस्पताल प्रबंधन को नहीं थी जानकारी

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उन्हें देर शाम तक इस घटना की कोई सूचना नहीं मिली थी. जब तक जानकारी मिली, तब तक कुत्ते आधे से ज्यादा शव खा चुके थे. दोपहर 12 बजे से लेकर देर शाम तक शव वहीं पड़ा रहा और वहां भीड़ जमा थी, लेकिन किसी ने इसे हटाने की पहल नहीं की.

शव किसने फेंका, अब तक स्पष्ट नहीं

स्थानीय लोगों की आशंका है कि किसी प्रसूता के परिजनों ने जन्म के बाद मृत नवजात को दफनाने के बजाय कूड़े में फेंक दिया होगा. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि शव वहां कब और किसने फेंका.

पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

शाम करीब 4 बजे एक व्यक्ति ने शव देखा और अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर मेडिकल थानेदार गौतम कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.

Read more

Local News