Thursday, January 23, 2025

Bihar News: तेज रफ्तार वैन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, हादसे में दोनों की हुई दर्दनाक मौत

Share

BETTIAH: खबर बेतिया से आ रही है, जहां सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 727 के बसवरिया की है।

मौक पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों को लौरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान लौरिया के नवका टोला निवासी विकास कुमार एवं बगहा एक निवासी साहिल कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Read more

Local News