Wednesday, January 22, 2025

कनाडा के मीडिया में जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफ़े पर कही जा रही हैं कई तरह की बातें

Share

जस्टिन ट्रूडो ने पिछले काफ़ी समय से जारी अटकलों को विराम देते हुए सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री के साथ ही सत्ताधारी लिबरल पार्टी के नेता के पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया.

सत्ताधारी लिबरल पार्टी के नए नेता चुने जाने तक ट्रूडो पीएम के पद पर बने रहेंगे.

ट्रूडो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफ़े की घोषणा की. अगला नेता चुने जाने के बाद वो पीएम पद छोड़ देंगे. इस्तीफ़े के पीछे चुनाव से पहले पार्टी और देश भर में ट्रूडो की बढ़ती अलोकप्रियता को अहम कारण बताया जा रहा है.

कनाडा में इसी साल चुनाव होने हैं. जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफ़े के बाद ये चर्चा ज़ोरों पर है कि अब उनकी जगह कौन लेगा.

कनाडाई मीडिया में ट्रूडो के इस्तीफ़े पर मिली-जुली प्रतिक्रिया है. किसी रिपोर्ट में ट्रूडो के जाने को देश की अर्थव्यवस्था के लिहाज़ से सकारात्मक क़दम के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं, कुछ ख़बरों में इसे अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद कनाडा में बढ़ी बेचैनी से भी जोड़ा गया है.

Read more

Local News