दुमकाः नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह इलाके में मोहम्मद आर्यन नामक एक 22 वर्षीय युवक का शव मिला है. परिजनों का कहना है कि यह हत्या है और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.
मंगलवार रात घर से निकला था मृतक आर्यन
शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और काफी संख्या में लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए. मृतक आर्यन के भाई मो. सिद्दीकी ने बताया कि मंगलवार रात 8:00 बजे मेरी उससे नजदीक के ही चौक पर मुलाकात हुई थी तो मैंने उसे घर जाने को कहा. देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो हमलोगों ने उसे फोन लगाया, काफी रिंग हुआ पर उसने फोन नहीं उठाया.
सुबह हमारे एक पड़ोसी ने जानकारी दी कि जरुआडीह बस्ती के आगे सुनसान इलाके में आर्यन का शव है. सिद्दीकी ने बताया कि हमलोग पांच भाई हैं और वह सबसे छोटा था.
आर्यन मेन रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करता था और कुछ ही दिनों के बाद जो दुमका में हिजला मेला लगने वाला है उसमें एक दुकान भी खोलने वाला था. सिद्दीकी ने जोर देकर कहा कि मेरा भाई आत्महत्या करने वाला इंसान नहीं था. निश्चित रूप से उसकी हत्या की गई है और घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. उसने दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
छानबीन में जुटी पुलिस
इधर घटना की जानकारी मिलते ही दुमका एसडीपीओ विजय कुमार महतो, नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद व फॉरेंसिक जांच टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वान दस्ता भी बुलाया गया.
पुलिस पूरी टीम के साथ घटना की छानबीन में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जब मृतक मो. आर्यन के कपड़ों की तलाशी ली गई तो एक मोबाइल और एक पर्स बरामद हुआ है. उसने कान में आईपॉड भी लगा रखा था. सभी सामान को पुलिस ने जांच के लिए अपने पास रख लिया है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
घटनास्थल पर पहुंचे दुमका एसडीपीओ विजय कुमार महतो ने कहा कि 22 वर्षीय युवक का शव मिला है. इस मामले में अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.