Thursday, January 23, 2025

क्या हुआ? क्यों रोने लगी सीएम आतिशी?

Share

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने जो विवादित बयान दिया था, उसपर आतिशी फूट-फूटकर रोने लगीं.

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा, बीजेपी नेता ने उनके बुजुर्ग पिता को गाली दी है. बिधूड़ी के विवादित बयान का आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया. जब वो बोल रहीं थीं, तो अचानक रोने लगीं. दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, “मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं कि मेरे पिता जीवन भर शिक्षक रहे, उन्होंने हजारों गरीब और निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को पढ़ाया है, अब वह 80 साल के हो गए हैं. अब वह इतनी बीमार हैं कि बिना मदद के चल भी नहीं सकते. क्या आप (रमेश बिधूड़ी) चुनाव के लिए ऐसी गंदी बात करेंगे? वह इस स्थिति पर उतर आए हैं कि एक बूढ़े व्यक्ति को गाली दे रहे हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी नीचे गिर सकती है.

आतिशी पर बिधूड़ी ने क्या दिया था विवादित बयान

बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो सीएम आतिशी को लेकर विवादित बयान देते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में बिधूड़ी ने कहा, “आतिशी मार्लेना से सिंह बन गईं. आतिशी ने बाप ही बदल दिया. यह इनका चरित्र है.” रमेश बिधूड़ी ने यह बयान रविवार को रोहिणी में आयोजित एक रैली में दिया था।

Read more

Local News