पीएम मोदी ने अपनी दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए हैं। दोनों नेताओं के बीच गुरुवार को द्विपक्षीय बैठक होने वाली है। इस बैठक में दोनों देशों के नेता कई मुद्दों पर बात कर सकते हैं। हाल के दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप ने कई फैसले भी लिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं। भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात पीएम मोदी वॉशिंगटन पहुंचे। आज पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बात होने की संभावना है।
इस द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों नेता एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधत करेंगे। जिसमें वे इस बात की जानकारी देंगे कि दोनों देशों के बीच किन मुद्दों पर क्या बात हुई और किन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के एक पोस्ट ने सस्पेंस बढ़ा दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि आज का दिन बेहद खास है।
