Sunday, April 20, 2025

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की प्रचंड जीत से झारखंड बीजेपी काफी उत्साहित है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा भ्रष्टाचार से त्रस्त सरकार को जनता ने नकारा.

Share

रांची: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद करीब 27 साल बाद भाजपा अपनी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी दिल्ली की गद्दी पर लंबे अरसे बाद काबिज होने में सफल रही. 13 अक्टूबर 1998 से 3 दिसंबर 98 तक बीजेपी कीसुषमा स्वराज मुख्यमंत्री रही थीं. इसके बाद शीला दीक्षित लगातार 15 वर्षों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. 2013 में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के हाथ से सत्ता लेने में सफल रही और लगभग 11 वर्षों तक दिल्ली की गद्दी पर काबिज रही.

दिल्ली चुनाव परिणाम से झारखंड बीजेपी उत्साहित

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत से प्रदेश बीजेपी में खुशी की लहर है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त थी, उसके खिलाफ मत प्रकट किया है. दिल्ली विकास के मामले में पिछड़ चुका है. खासकर सड़कों की जो स्थिति थी, उससे जनता परेशान थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति दिल्ली के लोगों ने विश्वास जताकर यह प्रमाणित कर दिया है कि वो विकास चाहते हैं.

इधर बीजेपी से राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने दिल्ली चुनाव परिणाम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि वहां की जनता ने केजरीवाल के झूठ और फरेब वाली आपदा सरकार को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल तो खुद हारे और अपनी पार्टी की पूरी नैया भी डूबोने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र की जीत हुई है. डबल इंजन की जीत हुई है और मोदी जी की गारंटी की जीत हुई है.

सांसद ने कहा कि केजरीवाल आज हारे नहीं बल्कि जनता उन्हें मन से निकालने का काम किया है. वहीं कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस नाम का कोई अब संगठन नहीं है. वह बैसाखी पर चलने वाली पार्टी रह गई है. उन्होंने बिहार में मजबूत एनडीए होने का दावा करते हुए कहा कि वहां भी हम जीतेंगे.

Read more

Local News