
विजय देवरकोंडा को हाल ही में अपनी मां माधवी के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट पर देखा गया. एक्टर महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज जा रहे थे. देवरकोंडा ने एयरपोर्ट लुक में रुद्राक्ष की माला भी पहनी. इसके साथ ही उन्होंने अपने चेहरे को फेस मास्क से भी ढका हुआ था.
एक्टर के महाकुंभ में पवित्र स्नान करेंगे, देवराकोंडा उन सेलेब्स में शामिल होंगे जो महाकुंभ का हिस्सा बने. बता दें हाल ही में केजीएफ फेम एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने महाकुंभ में अपनी यात्रा और पवित्र स्नान की झलक शेयर की थी. महाकुंभ में ममता कुलकर्णी, अनुपम खेर, शंकर महादेवन, रेमो डिसूजा, ईशा गुप्ता जैसी हस्तियां पवित्र स्नान कर चुकी हैं.
श्रीनिधि ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘जैसे प्रयाग ने मुझे बुलाया है. क्योंकि मुझे शुरू में कोई जानकारी या योजना नहीं थी, मैं काम में बिजी थी और फिर एक के बाद एक चीजें होती गईं. मैंने अपनी उड़ानें बुक कीं, वहां ठहरने के लिए जगह ली और एक बैकपैक लिया. लाखों लोगों के बीच रास्ते खोज रही थी. मेरे पिताजी खुशी-खुशी मेरी आखिरी मिनट के प्लान में शामिल हो गए. ये एक लाइफ टाइम मेमोरी बन गई है.
महाकुंभ मेल हर 12 साल में चार स्थानों पर आयोजित होता है: हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन. जहां दुनियाभर के नागा साधू इकट्ठे होते हैं. 2025 का महाकुंभ मेला स्पेशल रूप से खास है क्योंकि यह 12 ऐसे महाकुंभों होने के 144 साल बाद आया है. यह मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा.
विजय देवराकोंडा पिछली बार ‘द फैमिली स्टार’ में नजर आए थे वहीं अब उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘वीडी 12’, ‘वीडी 14’, ‘जन गण मन’ पाइपलाइन में हैं.