केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 2 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दी.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 2 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी. इस संशोधन के साथ महंगाई भत्ता (डीए) 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा, जिससे सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी. पिछली डीए बढ़ोतरी जुलाई 2024 में हुई थी, जब इसे 50 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी किया गया था. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है.
कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को कितना मिलेगा?
2 फीसदी की इस बढ़ोतरी के साथ ही अब DA 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा. पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) में भी इतनी ही बढ़ोतरी होगी. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो उसे अब हर महीने 360 रुपये (18,000 रुपये का 2 फीसदी) ज्यादा मिलेंगे, यानी सालाना 4,320 रुपये का फायदा होगा.
इसी तरह अगर किसी पेंशनभोगी की मूल पेंशन 9,000 रुपये है, तो उसे प्रति माह 180 रुपये अधिक मिलेंगे, जो एक साल में 2,160 रुपये बढ़ जाएंगे.
महंगाई भत्ता क्या है?
डीए एक ऐसा भत्ता है जो सरकारी कर्मचारियों को महंगाई के प्रभाव को कम करने में मदद करने के लिए दिया जाता है. यह सुनिश्चित करता है कि बढ़ते खर्चों के बावजूद वेतन अपनी खरीदने शक्ति बनाए रखे. जबकि मूल वेतन हर 10 साल में वेतन आयोग द्वारा निर्धारित किया जाता है, महंगाई के रुझान के लिए डीए को समय-समय पर संशोधित किया जाता है.
8वें वेतन आयोग की घोषणा के बाद पहली DA बढ़ोतरी
8वें वेतन आयोग की घोषणा के बाद यह पहली DA बढ़ोतरी है. सरकार ने 16 जनवरी, 2025 को 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की थी, जो 1 जनवरी, 2026 से लागू होगा. नई सिफारिशें आने में कम से कम एक साल लग सकता है, जिसका मतलब है कि इस साल के अंत में दिवाली के आसपास होने वाली अगली DA बढ़ोतरी (जुलाई-दिसंबर 2025 चक्र के लिए) 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी होगी.