Tuesday, April 8, 2025

8वां वेतन आयोग: 30 हजार सैलरी पाने वाले कर्मचारियों का कितना बढ़ेगा वेतन? 40 हजार वेतन वालों का जानें हाल

Share

30,200 रुपये पाने वाले केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी में 8वें वेतन आयोग में अलग-अलग फिटमेंट फैक्टर के आधार पर कितना इजाफा होगा?

नई दिल्ली: देशभर में केंद्रीय कर्मचारी 8वें वेतन आयोग के गठन का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसके लागू होने के बाद उनकी बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. हालांकि, सरकार पहले ही आयोग के गठन को मंजूरी दे चुकी है, जबकि इसके लिए तीन सदस्य पैनल का गठन होना बाकी है.

हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए वेतन आयोग के गठन के बारे में एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया था. उन्होंने लोकसभा में कहा थ कि सरकार ने रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल और ट्रेनिंग और राज्यों सहित प्रमुख हितधारकों से टर्म ऑफ रिफ्रेंस (ToR) पर इनपुट मांगे हैं.

इस दौरान वित्त मंत्री ने यह जानकारी दी थी कि भारत में इस समय लगभग 36.57 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और 33.91 लाख पेंशनर्स हैं. नए वेतन आयोग से इन सभी कर्मचारियों का फायदा होगा. उन्होंने बताया कि 8वें वेतन आयोग से डिफेंस कर्मचारियों और उनके पेंशनर्स को भी फायदा होगा.

कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए कितना फिटमेंट फैक्टर होगा यूज?
कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए कितने फिटमेंट फैक्टर का इस्तेमाल किया जाएगा. इसको लेकर फिलहाल केंद्र की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी के लिए 1.92, 2.28 और 2.86 फिटमेंट फैक्टर में किसी एक को यूज किया जा सकता है.

ऐसे में सवाल उठता है कि अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 30,200 रुपये तो 8वें वेतन आयोग में 1.92, 2.28 और 2.86 फिटमेंट फैक्टर के आधार पर उनकी सैलरी में कितना इजाफा होगा? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं.

70 हजार रुपये सैलरी पाने वाले कर्मचारियों का संशोधित वेतन
1.92 फिटमेंट फैक्टर पर- 1,34,400 रुपये

2.28 फिटमेंट फैक्टर पर- 1,59,600 रुपये

2.86 फिटमेंट फैक्टर पर- 2,02,200 रुपये

61 हजार रुपये बेसिक सैलरी वालों की कितनी होगी बढ़ोतरी?
1.92 फिटमेंट फैक्टर पर- 1,17,120 रुपये

2.28 फिटमेंट फैक्टर पर- 1,39,080 रुपये

2.86 फिटमेंट फैक्टर पर- 1,74,460 रुपये

50400 रुपये पाने वाले कर्मतचारियों की सैलरी में कितना होगा इजाफा?
1.92 फिटमेंट फैक्टर पर- 96,768 रुपये

2.28 फिटमेंट फैक्टर पर- 1,14,912 रुपये

2.86 फिटमेंट फैक्टर पर- 1,44,144 रुपये

40600 बेसिक सैलरी वालों का कितना बढ़ेगा वेतन?
1.92 फिटमेंट फैक्टर पर- 77,952 रुपये

2.28 फिटमेंट फैक्टर पर- 92,568 रुपये

2.86 फिटमेंट फैक्टर पर- 1,16,116 रुपये

30200 रुपये मूल वेतन पाने वालों का अनुमानित संशोधित वेतन
1.92 फिटमेंट फैक्टर पर- 57,984 रुपये

2.28 फिटमेंट फैक्टर पर- 68,856 रुपये

2.86 फिटमेंट फैक्टर पर- 86,372 रुपये

20,300 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का अनुमानित संशोधित वेतन
1.92 फिटमेंट फैक्टर पर- 38,976 रुपये

2.28 फिटमेंट फैक्टर पर- 46,284 रुपये

2.86 फिटमेंट फैक्टर पर- 58,058 रुपये

8th Pay Commission

Read more

Local News